उत्तर प्रदेश, बदायूं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (न्यूट्रीसीरियल घटक) योजनान्तर्गत जनमानस को मिलेट्स (श्री अन्न) के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रोड-शो का आयोजन इस्लामिया इण्टर कॉलेज, महाराणा प्रताप चौक, कचहरी तिराहा, भामाशाह चौक से बदायूँ क्लब तक किया गया। रोड शो का शुभाराम्भ मॉ सरस्वती के द्वीप प्रज्जवलन उपरान्त हरी झण्डी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम में मा० नगर विधायक, श्री महेश चन्द्र गुप्ता, मा० बिल्सी विधायक श्री हरीश शाक्य, मुख्य विकास अधिकारी श्री केशव कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक श्री मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री दुर्गेश कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी श्री सतीश चन्द्र यादव तथा दूर-दराज से आये कृषक भाई तथा समस्त कृषि विभाग के कर्मचारी, स्काउट गाईड एवं एन०सी०सी० के बच्चे, कृषि सखियॉ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। मा० नगर विधायक, श्री महेश चन्द्र गुप्ता एवं मा० बिल्सी विधायक श्री हरीश शाक्य द्वारा उपस्थित समस्त स्कूली बच्चों, कृषकों एवं कर्मचारियों से अपील की गई कि आने वाली पीड़ियों को रोग-मुक्त रखने हेतु श्री अन्न का प्रयोग अवश्यक करें। रोड-शो के समापन स्थल बदायूँ क्लब में मिलेट्स होने वाले लाभों के प्रति कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे समस्त कृषकों, कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों को अवगत कराया गया। अन्त में श्री मनोज कुमार उप कृषि निदेशक द्वारा कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई।