Breaking News

बदायूँ/सहसवान-:नगर में जूलूसे मोहम्मदी मे धार्मिक झंडे के साथ राष्ट्रीय तिरंगे भी खूब लहराये धूमधाम से निकला जुलूसे मोहम्मदी।

पैगंबर-ए-इस्लाम की जयंती धुमधाम से मनाई गयी

(उत्तर प्रदेश) बदायू/सहसवान-: पैगम्बर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब की जयंती धूमधाम से मनायी गयी।जयंती के अवसर पर जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया।जश्ने ईद मिलादुननबी का जुलूसे मोहम्मदी शानो शौकत के साथ निकला गया। इस मौके पर गली मुहल्ले की फिजा की आमद मरहबा, देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान आदि इस्लामी नारों से गूंज उठी,तो जुलूस मे भारतीय राष्ट्रीय तिरंगा लहराते हुऐ देशभक्ति की भावना भी भर रहा था। जुलूस की तैयारी कई रोज से चल रही थी। लोगों ने घर और मस्जिदों को रंग-बिरंगी झालर से सजाया। जुलूस मे चलने वाली गाड़िया भी सजाई गई। धार्मिक हरे झंडे भी लगाए गए थे। जुलूसे मोहम्मदी नगर के मदरसा गुलामाने रसूल से आरंभ हुआ जिसमें मदरसा जामिया गौसिया,उस्मानिया फलाऊल मुस्लेमीन शहवाजपुर,मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन नवादा,मदरसा उस्मानिया तालीमुल कुरान,शहवाज़पुर,मदरसा सादिया शहवाजपुर,मदरसा मुश्ताकुल उलूम मदरसा जेबुल निशा आदि मोहल्लो के मदरसे के जूलूस शामिल थे।


जुलूस में सैकड़ो की तादात में मुस्लिम रसूल के दीवाने वाहनो पर डीजे आदि लगाकर झूम रहे थे। अधिकतर लोगों के हाथों में हरा धार्मिक झंडा था।साथ ही हरे झंडे के साथ साथ राष्ट्रीय तिरंगे लहराते हुऐ ये प्रदर्शित किया गया कि।“मज़हब से दूर इंसान बसता है ,देखो मेरे दिल मे भी हिंदुस्तान बसता है “।जुलूस में शामिल लोग सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, दाता की आमद मरहबा, देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान आदि के नारे लगा रहे थे जुलूसे मोहम्मदी ने पूरे नगर का भृमण किया व मदरसा गुलेमाने रसूल पर जाकर जुलूस का समापन हो गया।

 

सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर एसडीएम प्रेमपाल सिंह, सीओ कर्मबीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक रामबहादुर सिंह व संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। विधि व्यवस्था को देखते हुये क्षेत्र में जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था। इस अबसर पर पालिका अध्यक्ष  मीर हादी अली उर्फ बाबर मिया,मीर हैदर अली,बब्बू नकवी,आसिफ अली एडवोकेट, मीर मुशर्रफ अली एडवोकेट, यूनिस अली, हाफ़िज़ इरफान ,मौलाना अशफाक,मौलाना सलीम अख्तर,हाफ़िज़ खलिकुर रहमान,हाफ़िज़ फरीद ,हाफ़िज़ राहत, हाफ़िज़ आरिफ,इंजीनियर कामरान ज़मीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे

रात्रि में जोश-ओ-खरोश से मनाया जाएगा जश्न-ए-चरागाँ

नगर के प्रमुख मोहल्लों की मिश्रित आबादी में आबाद मुस्लिम बस्तियों में पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर नगर के प्रमुख चौराहों, मस्जिदों व घरों में जश्ने चिरागा कर मीलाद, कुरानख्वानी, (कुरानपाठ) के आयोजन हुए। शाम को रोशनी व सजावट के साथ सभी मुस्लिम भाई एक दूसरे को बधाई देते खुशी का इजहार करते रहे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!