उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: गाजियाबाद से कचरा लाकर ग्राम रामसेवक की मैढया के जंगल में जलाने के मामले में पुलिस ने जसवीर पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम रामसेवक की मैढया की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक डीसीएम को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
पुलिस को दी तहरीर में जसवीर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रामसेवक की मैढया ने बताया है कि मुजम्मिल निवासी ग्राम शाहपुर ताहिर खेड़ा, लालू पुत्र खुशीराम निवासी ग्राम सुजावली, मुनाजिर व मुशाहिद प्रधान पुत्र भूरे निवासी ग्राम नदायल, पुत्तू पुत्र भाय सिंह निवासी ग्राम धोबई और एक अज्ञात निवासी गाजियाबाद काफी दिनों से जंगल में हमारी गेहूं की फसल के पास गाजियाबाद से कचरा लाकर जला रहे हैं। जिससे काफी गेहूं की फसल झुलस गई है और उससे उठने वाले धुएं से घुटन हो रही है तथा सांस लेने में दिक्कत आ रही है। इसके साथ ही वातावरण भी दूषित हो रहा है। पुलिस ने जसवीर की तहरीर पर बीएनएस की धारा 191(2), 271, 280, 324(4), 352, 351(3) एवं 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। और एक डीसीएम संख्या यूपी 81 बीटी 8517 को हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
एफ आई आर कॉपी
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।