उत्तर प्रदेश बदायूँ/सहसवान-: नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद व वरिष्ठ समाजवादी हाजी खलीक अहमद ख़ां का लम्बी बीमारी के चलते आज सुबह दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह पार्किंसंस नामक बीमारी से ग्रसित थे वह 72 बर्ष के थे। नगर पालिका परिषद के वह 6 बार सभासद रहे। इसके अलावा वह जहांगीराबाद सोसायटी के चैयरमेन भी रहे। नगर में एक वरिष्ठ समाजसेवी के रूप में पहचान थी समाजसेवा में वह जाति धर्म से हटकर बिना किसी लोभ लालच के सेवा से पीछे नही रहे। उन्हें बदायूं -मेरठ राज मार्ग पर स्थित खिन्नी वाले कब्रिस्तान में असर की नमाज़ के बाद सुपुर्द खाक किया जायेगा।
डेस्क-:राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे