बदायूं ब्रेकिंग।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: दिनदहाड़े हुई दूधिया की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अल हाफिज स्कूल के पास से दो अभियुक्तों किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे व कारतूस हुए बरामद।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया दूध के रुपये मांगने पर मारी थी गोली।
मृतक दुधिया के आ रहे थे दूध के 12 हजार रुपये।
बीते दिनों सहसवान कोतवाली क्षेत्र के हरदतपुर मार्ग पर गोली मारकर की थी हत्या।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।