(उत्तर प्रदेश) बदायूं/सहसवान:- उप जिला अधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने छात्र छात्राओं से बात कर पूछा कि वे पढ़ लिख कर क्या बनना चाहते हैं कक्षा सात की छात्रा डिम्पी ने टीचर और माया ने डॉक्टर बनने की बात कही। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि वे अपने सिलेबस के सभी चैप्टर का स्वाध्ययन किया करें तथा लगातार विद्यालय आयें। सुबह जल्दी उठें और अपनी दिनचर्या में व्यायाम को भी शामिल रखें। उन्होंने विद्यालय के भौतिक और शैक्षणिक परिवेश पर प्रसन्नता व्यक्त की।
