Breaking News

बदायूँ/सहसवान-: रोशनी वाली दरगाह में 14 अक्टूबर होगा एक दिवसीय उर्स-ए-खलीफा का आयोजन।

बदायूँ/सहसवान-: नगर में मुहल्ला पट्टी यकीन मुहम्मद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जोशो खरोश के साथ  बारगाह ए मसारिफ ग्यारहवीं शरीफ व इमदाद खानदान वाकिफ व बराह ए मसारिफ नियाज़ हजरत गौस पाक र.अ.रोशनी बड़े पीर साहब खलीफा गौसे आजम मोहल्ला धूमधाम के साथ मनाया जाएगा दरगाह के सज्जादा नशीन फैज अली खान ने बताया कि बड़े पीर साहब का उर्स 852 वर्ष से लगातार मनाया जा रहा है बताया जाता है बादशाह जहाँगीर के समय से उर्स मनाया जा रहा है यह उर्स रोशनी बड़े पीर साहब के नाम से जाना जाता है। दूर दराज़ से यहां ज़ायरीन आते है और मन्नत मांगते है मन्नत पूरी होने पर चादर पोशी करते है। दरग़ाह में जश्ने चराग़ाँ होता है।

 

 

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/धानापुर-: शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड रोवर्स/रेंजर्स द्वारा आयोजित प्रगति शील प्रशिक्षण शिविर तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/धानापुर-: गांठ फांस बंधन , टेंट बनाना, टावर ,झूला, कलर पार्टी ,के बारे …

error: Content is protected !!