बदायूँ/सहसवान-: नगर में मुहल्ला पट्टी यकीन मुहम्मद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जोशो खरोश के साथ बारगाह ए मसारिफ ग्यारहवीं शरीफ व इमदाद खानदान वाकिफ व बराह ए मसारिफ नियाज़ हजरत गौस पाक र.अ.रोशनी बड़े पीर साहब खलीफा गौसे आजम मोहल्ला धूमधाम के साथ मनाया जाएगा दरगाह के सज्जादा नशीन फैज अली खान ने बताया कि बड़े पीर साहब का उर्स 852 वर्ष से लगातार मनाया जा रहा है बताया जाता है बादशाह जहाँगीर के समय से उर्स मनाया जा रहा है यह उर्स रोशनी बड़े पीर साहब के नाम से जाना जाता है। दूर दराज़ से यहां ज़ायरीन आते है और मन्नत मांगते है मन्नत पूरी होने पर चादर पोशी करते है। दरग़ाह में जश्ने चराग़ाँ होता है।