उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई।
डिवाइडर से टकराते ही कार दो पलटे खाई।
कार में अग्निशमन के दो सिपाही बदायूँ से अपने घर मेरठ जा रहे थे।
कार टकराते ही एयर बैग खुलने से बाल बाल बचे सिपाही।
दोनो सिपाहियो की अग्निशमन केंद्र बदायूं में है तैनाती।
ढावे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई घटना
पूरा मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के बदायूँ मेरठ हाइवे पर स्थित पहलवान ढावे के पास का।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।