Breaking News

बदायूं/सहसवान-: बेसिक स्कूलों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई प्रारंभ।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सहसवान ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ग्राम खंदक पर कस्तूरबा के फील्ड में प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सहसवान के सर्किल ऑफीसर ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम ने मुख्य अतिथि को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के प्रदर्शन को खूब सराहा।

इस मौके पर शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों में इकबाल अहमद तहसील प्रभारी सहसवान, अशोक कुमार अध्यक्ष, राजेन्द्र गुलाटी मंत्री, अजयपाल कोषाध्यक्ष, रामप्रताप अध्यक्ष अजीत सिंह मंत्री राजन यादव अध्यक्ष परवेज़ अनवर मंत्री, जमील अहमद उपाध्यक्ष, तथा ए आर पी सोमेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, ख़ालिद कुरैशी तथा आफताब अहमद, आमोद सक्सेना, नीलम रेण्डर , नेहा सक्सेना, दीपा रावल तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व्यवस्था संचालन में रहे। अंत बी ई ओ ने सभी के पारिश्रमिक सहयोग की सराहना की।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!