उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान। नगर पालिका परिषद सहसवान के अधिशासी अधिकारी डॉ० राजेश कुमार दीपावली का त्यौहार मनाने अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे। शाहजहांपुर में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया जिसमें अधिशासी अधिकारी डॉ० राजेश कुमार घायल हो गये। डॉ० राजेश कुमार को एंबुलेंस की मदद से लखनऊ ले जाया गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष बाबर मियां ने फोन पर वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना। फोन पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि उनके एक पैर में फ्रैक्चर हो गया है उनका उपचार लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है ।
दुर्घटना में घायल अधिशासी अधिकारी डॉ० राजेश कुमार।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।