उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए दर-दर भटकने को पिता मजबूर हो गया है। पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस से लेकर जिले भर के तमाम अफसर से बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है। एक महीना बीतने के बावजूद भी बेटी बरामद न होने से पीड़ित परिवार में अनहोनी की आशंका गहरा गई है।
दरअसल पूरा मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसने एक महीने पहले कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बेटी को गांव के ही दो युवक बहला फुसलाकर फुसलाकर भगा ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। जिससे पूछताछ के बाद में छोड़ दिया।
पीड़ित परिवार पर आरोपी पक्ष के लोग केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। आरोपी पक्ष के लोग गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित परिवार को धमकी देते हैं।
पीड़ित ने बेटी की बरामदगी व आरोपियों पर कार्रवाई न होने के चलते गांव छोड़ने की बात कही है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी लगातार उसे पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है व झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहे हैं।
बाईट- पीड़ित पिता।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।