उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान। प्रमोद इंटर कॉलेज मैदान के सामने केनरा बैंक शाखा का नगर पालिका अध्यक्ष बाबर मियां ने फीता काटकर उद्घाटन किया। नगर में केनरा बैंक की शाखा न होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था मगर केनरा बैंक खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
शाखा प्रबंधक सतीश कुमार महतो, सहायक महाप्रबंधक संदीप सक्सेना ने बताया कि सहसवान में व्यापारी वर्ग व किसानों को बहुत सारी साहूलतें दी जायेगीं। इस अवसर पर आशीष कुमार, रोहित, आलोक कुमार महेश्वरी, मोहनलाल सराफ, नगर पालिका सभासद शाकिर अंसारी बिनटू नकवी सहित आदि मौजूद रहे।