Breaking News

बदायूं/सहसवान:- न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का खेल प्रतियोगिता का आयोजन नोडल संकुल शिक्षक राजेंद्र कुमार गुलाटी के निर्देशन में किया गया।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान। न्याय पंचायत मोहम्मदपुर उधा के न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का आयोजन सविल्यन विद्यालय खैरपुर खैराती पर किया गया, खेल प्रतियोगिता का आयोजन नोडल संकुल शिक्षक राजेंद्र कुमार गुलाटी के निर्देशन में किया गया। विजयी बच्चों को पुरस्कार दिए गए, खेल प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के लगभग 150 बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया ,50 मी दौड़ बालिका वर्ग में राखी प्राथमिक विद्यालय मिचोना की मढैया प्रथम स्थान पर तथा प्राथमिक वर्ग 50 मीटर बालक वर्ग में गौरव प्राथमिक विद्यालय परसोना प्रथम स्थान पर रहे।

100 मी बालिका वर्ग में एवं 200 मी बालिका वर्ग में राखी मिचौना की मढैया प्रथम स्थान पर रही। 100 मीटर बालक वर्ग में ओम प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर के प्रथम स्थान पर रहे एवं 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आराम सिंह प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर प्रथम स्थान पर रहे, कबड्डी प्रतियोगिता में बालक तथा बालिका जूनियर वर्ग में कंपोजिट विद्यालय भमोरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनियर की बालिका खो-खो प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय खैरपुर खैराती प्रथम स्थान पर रहा एवं बालक में प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय भमोरी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सुरेंद्र मेसी, फिरदौस बेगम ,कुलदीप कुमार ,कनक कुमार ,शशि मोहन,अब्दुल हक, सतवंत सिंह, मोहम्मद शहजाद, नीलम महेश्वरी,मुकीम अख्तर, हरपाल सिंह, मोहम्मद रजा, सत्यपाल, प्रदीप माथुर,नरेश पाल का विशेष योगदान रहा।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!