उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान। उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में प्रति वर्ष स्कूल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक छात्र छात्राओं के मध्य खेलकूद प्रतियोगिताएं करायी जाती हैं। इनमें विजित प्रतियोगी को पुरस्कार में प्रोत्साहन सामग्री के साथ प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है।
इस क्रम में न्याय पंचायत रसूलपुर बेला के खेलकूद ग्राम पंचायत हरदत्तपुर में सम्पन्न हुए। प्रतियोगिता का संचालन संकुल शिक्षक इकबाल अहमद के निर्देशन में हुआ। इनमें प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100 मीटर व 50 मीटर दौड़ में अमित कुमार पी एस जरीफपुर गढ़िया, तथा बालिका वर्ग 50 मीटर में संगीता पी एस बसौलिया तथा 100 मीटर दौड़ में संध्या पी एस रसूलपुर बेला ने बाजी मारी। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जरीफपुर गढ़िया का प्रदर्शन शानदार रहा उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को बिसकुट और फल तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए।
इस अवसर पर इकबाल अहमद ,नरेश पाल , सुन्दर सिंह, विजय सिंह,रामकुमार शुक्ला, मनीष कुमार, अमित कुमार, अंशु गर्ग, हरिओम कुमार, दुर्वेंन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार सुनील कुमार शैलेन्द्र सिंह महावीर सिंह , ललित वर्मा , बादाम सिंह , प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।