उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव हिम्मा नगला मजरा दियोहरा शेखपुरा में हरपाल पुत्र इन्द्र की घर के सामने नींव लगी हुई थी। सोमवार सुबह लगभग सात बजे हरपाल ने देखा कि गांव का अमरपाल पुत्र जगदीश उसके घर के सामने लगी नींव को लोहे की रॉड व फावड़े से तोड़ रहा है। हरपाल ने इसका विरोध किया तब दबंग अमरपाल पुत्र जगदीश के साथ गांव के ही कुंदन, नेम सिंह पुत्र नन्नुकी और डालचंद्र पुत्र बुद्धि ने हरपाल के साथ बेरहमी से लात घूसों व लाठी डंडों से जमकर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित हरपाल के साथ मारपीट होते देख दबंगों के चंगुल बचाने आया भाई मोहर सिंह व हरपाल की पुत्री नीलम के साथ भी दबंग लोगों ने मारपीट की। मारपीट में हरपाल के साथ भाई मोहर सिंह और पुत्री नीलम के गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित हरपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु थाना जरीफनगर में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।