उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ओर भूमाफियाओं पर बुलडोजर से कार्रवाई करते हैं लेकिन कुछ भू माफिया योगी जी के मनसूबे पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं और लगातार गरीब लोगों की जमीनों पर कब्जा करते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बदायूं जिले की सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव नगला वरन का है। जहां एक जमीन जो न्यायालय में विचाराधीन चल रही है। गाटा सं० 153/2 रकवा 0.443 हे० व गाटा सं० 153/2 मि. रकवा 0.190 हे० व गाटा सं० 356 रकवा 0.873 हे० की पीड़ित महिला संक्रमणीय भूमिधर का काबिज आराजी है। उक्त भूमि का एक मुकदमा वाद सं० 98/2024 संगीता उर्फ सुनीता बनाम रामौतार आदि न्यायालय सिविल जज जे०डि० सहसवान में विचाराधीन है। पीड़ित महिला संगीता का कहना है कि कुछ दबंग लोगों ने इस जमीन को अपने ट्रैक्टर से जोत कर कब्जा कर लिया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसडीएम प्रेमपाल सिंह से की है।
रिपोर्ट- मोहित यादव, सहसवान।