Breaking News

बदायूं/सहसवान-: वाल्मीकि समाज के पालतू मादा जानवर को पड़ोसी गांव के ही लोगों ने मारकर खा लिया, पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया प्रार्थन पत्र। 

पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया प्रार्थन पत्र 

आरोपियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सहसवान थाना क्षेत्र के ग्राम सिरकी निवासी सतीश वाल्मीकि पुत्र सियाराम ने 10 मार्च को कोतवाली पुलिस को दी थी तहरीर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

बुधवार 12 मार्च को पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह को पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है

10 मार्च सोमवार सुबह 10:00 बजे के लगभग पालतू मादा जानवर सुअरिया पास के ही गांव रेलई माधोपुर में चली गई थी सतीश वाल्मीकि का आरोप है गांव रेलई माधोपुर के श्याम बाबू पुत्र हरपाल, गंगा सिंह पुत्र उदल, हरदयाल पुत्र नरोत्तम, ओमपाल पुत्र राज बहादुर, मुनेश पुत्र सोनपाल, गंगाराम पुत्र नेम सिंह सहित दर्जन घर से अधिक लोगों ने सतीश पुत्र सियाराम की पालतू मादा जानवर सूअरिया को घेर कर जान से मार दिया तथा उसको नष्ट करने के उद्देश्य से सभी लोगों ने बांटकर खा लिया सतीश की सुअरिया जिसने पिछले करीब डेढ़ महा पूर्व 7 बच्चों को जन्म दिया था बच्चे दूध न मिलने से तड़प तड़प कर मर गए सतीश को जब पता चला के उसकी मादा जानवर रेलई माधोपुर के लोगों ने मार कर खा लिया तब कहीं सतीश को इस की सूचना मिलने पर आरोपियों के गांव गया शिकायत की तो आरोपी गंदी-गंदी गालियां देते हुए पीटने को आमादा हो गए कहने लगे कि अब अगर आइंदा कभी सूअर हमारे गांव आ गए तो उसका भी यही हाल होगा।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!