उत्तर प्रदेश, बदायूं-: बुधवार की दोपहर बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० बृजेश कुमार सिंह ने थाना मुजरिया का वार्षिक निरीक्षण किया । वार्षिक निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉo बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाने के अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, आर्डर बुक, जन शिकायती रजिस्टर, माल मुकदमाती रजिस्टर तथा मिशन शक्ति रजिस्टर को चैक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अभिलेखों के रख रखाव को व्यवस्थित रखने और अपडेट रखने पर मुख्य आरक्षी धर्मवीर सिंह को एक हजार रुपए के इनाम की घोषणा की । मैस मे फॉलोवर वीरपाल को गुणवत्तापरक भोजन साफ सफाई हेतु पुरुस्कृत किया । थाना परिसर में आवास बैरक साफ सुथरे अनुशासनात्मक रूप से मिले पुलिसकर्मी महिला एवं पुरुष को व्यवस्थित कुशल अनुशासन में पाए जाने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को शाबासी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० बृजेश कुमार सिंह ने मिशन शक्ति कार्यो की सराहना करते हुए महिला आरक्षी रूपा, पूजा, चांदनी, भावना, दुर्गेश को पाँच पाँच सौ रुपए के इनाम की घोषणा की वहीं चौकीदारों को शॉल वितरित करते हुए जोगेंद्र यादव चौकीदार को भी पाँच सौ रुपए के इनाम की घोषणा की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कृष्णकांत सरोज, क्षेत्राधिकारी सहसवान कर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी मनोज कुमार मौजूद रहे।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।