(उत्तरप्रदेश) बदायूँ -: SSP डाक्टर बृजेश कुमार सिंह ने उझानी कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान SSP डाक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाने के अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, आर्डर बुक, जन शिकायती रजिस्टर, माल मुकदमाती रजिस्टर तथा मिशन शक्ति रजिस्टर को चैक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
SSP ने थाना उझानी में अच्छा कार्य करने वाले हेड मोहर्रिर संजीव कुमार को पाँच सौ रुपए, मुंशी कास्टेबल विष्णु कुमार को पाँच सौ रुपए, अन्य कार्यालय स्टाफ को एक हजार रुपए का पुरस्कार दिया साथ ही महिला बीट मुख्य आरक्षी शशि सिंह व महिला आरक्षी पूजा को एक हजार रुपए का पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। SSP द्वारा ग्राम चौकीदारो से संवाद किया गया व उनके कार्यो की प्रशंसा करते हुए सभी ग्राम चौकीदारों को शीत ऋतु के चलते कंबल वितरित किये गए।
डेस्क-: राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।