उत्तर प्रदेश, बदायूं। सत्र 2024-25 में राजकीय पालीटेक्निक बदायूँ, राजकीय पालीटेक्निक, अलापुर, बदायूँ, राजकीय पालीटेक्निक अलापुर, राजकीय पॉलीटेक्निक समदा सहसवान, तथा राजकीय पालीटेक्निक बरामय खेड़ा, बिल्सी, बदायूँ के रिक्त सीटों हेतु संस्थान में 22 अक्टूबर 2024 को स्पॉट काउन्सिलिंग लखनऊ के सौजन्य से आयोजित की जाएगी। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र/छात्रायें सम्बन्धित ब्रांच की संस्था में स्वयं उपस्थित होकर 22 अकटूबर 2024 को प्रातः 09 बजे से 02 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रिक्त सीटों एवं अन्य जानकारी हेतु वेबसाइट (डब्लूडब्लू.जेईईसीयूपी.एनआईसी.इन) पर देखी जा सकती है। ऐसे अभ्यर्थी जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2024 में सम्मिलित हुये हैं, केवल वही अभ्यर्थी स्पॉट काउन्सिलिंग हेतु पात्र होंगे। जो छात्र/छात्रायें किसी भी संस्थान में प्रवेश ले चुके हैं, वे छात्र/छात्रायें पात्र नहीं होंगे। स्पॉट काउन्सिलिंग हेतु 02 पासपोर्ट साइज फोटो समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं् 01 सेट फोटोकापी की प्रतियाँ साथ लाना अनिवार्य है।
