ब्रेकिंग बदायूं।
उत्तर प्रदेश, बदायूं-: बदायूं शहर में इंदिरा चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बाइक सवारों ने की मारपीट। वीडियो वायरल होने के बाद बाइक सवार फैजान और फिरोज पर ट्रैफिक सिपाही अवनीश ने दर्ज कराया मुकदमा। बाइक चेकिंग से नाराज बाईक सवारों नें की थी सिपाही से मारपीट। शहर के प्रमुख चौराहे इन्द्रा चौक पर हुआ घंटों तक ड्रामा। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को सिविल लाइन थाना लेकर पहुंची। मामले की जांच में जुटी थाना पुलिस।
वायरल वीडियो।
रिपोर्ट- मोहित यादव, बदायूं।