उत्तर प्रदेश, बदायूं-: आज-कल लोग सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहते हैं लोगों को रील बनाने का तगड़ा चस्का लगा हुआ है जिसके लिए लोग किसी भी हद तक गुजर जाते हैं ऐसा ही हैरतअंगेज़ मामला बदायूँ से सामने आया है एक फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हो रहा है एक युवक नल से बंधा हुआ दिखाई दे रहा है वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
दरअसल पूरा मामला ज़िले के दातागंज का बताया जा रहा है यहाँ का निवासी एक युवक दिल्ली में रहकर मजदूरी करने का काम करता है इस दौरान यहां उसने एक युवती से लव मैरिज कर ली। कुछ दिन तो सब ठीक चलता रहा पीड़ित लड़के का आरोप है कि कुछ समय के बाद उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाने लगी रील बनाने के लिए मना करने पर अनबन रहने लगी।इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर अपने घर कस्बा दातागंज आ गया। कुछ दिन बाद जब वह शुक्रवार को दिल्ली जाने लगा तो इस दौरान उसकी पत्नी ने साथ चलने की जिद करने लगी पति और पत्नी में काफी झगड़ा हो गया फिर पत्नी यह कहकर मान गई कि वह घर पर ही रहेगी लेकिन एक आखिरी रील वह उसके साथ बनाना चाहती है। पति भी तैयार हो गया।रील बनाने की कहकर पत्नी ने पति के दोनों हाथ नल से बांध दिए,और रील बनाने की बजाय पति को पीटना शुरू कर दिया। पत्नी का साथ देने के लिए एक पड़ोस का युवक भी आ गया।पति की चीखने की आवाज़ सुनकर मोहल्ले के लोग भी आ गए जिन्होंने उसे बचाया। इस दौरान घटना का किसी ने फ़ोटो खींचकर वायरल कर दिया। पीड़ित युवक ने दातागंज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।इधर उसकी पत्नी ने भी कोतवाली में दहेज़ उत्पीड़न का प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
वायरल वीडियो।
बाइट- पीड़ित पति नंदलाल।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।