Breaking News

बदायूं:- तीन वर्ष पुरानी ग्रामोद्योग इकाईयां होंगी पुरस्कृत, 28 अक्टूबर तक करें आवेदन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा वित्तपोषित खादी एवं ग्रामोद्योग इकाईयो के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाईयों के उत्साहवर्धन हेतु वित्तीय वर्ष-2024-25 में पुरस्कार योजना के अर्न्तगत पुरस्कृत किया जाना है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2021 तक स्थापित निरन्तर कार्यरत उद्यमी इस योजना में पुरस्कार हेतु अपना आवेदन पत्र 28 अक्टूबर 2024 तक जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजनार्न्तगत विगत तीन वर्ष पुरानी स्थापित एवं निरन्तर कार्यरत इकाईयों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। उद्यमियों के चयन प्रक्रिया का निर्धारण न्यूनतम पूॅजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाईयों के आधार पर किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2021 तक स्थापित निरन्तर कार्यरत उद्यमी इस योजना में पुरस्कार हेतु अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मो0 शहवाजपुर,पुरानी चुंगी, बदायॅूं से प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय दिवस में 28 अक्टूबर 2024 की सायं 5.00 बजे तक जमा कर सकते हैं। उद्यमी/लाभार्थी अधिक जानकारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के मो0 नं0 07408410766 पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/धानापुर-: शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड रोवर्स/रेंजर्स द्वारा आयोजित प्रगति शील प्रशिक्षण शिविर तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/धानापुर-: गांठ फांस बंधन , टेंट बनाना, टावर ,झूला, कलर पार्टी ,के बारे …

error: Content is protected !!