Breaking News

बदायूं/उझानी-:ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया होली उत्सव। 

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में होली का पर्व हर्षोल्लास के व पारंपरिक रूप से मनाया गया। इस पर्व का आयोजन विद्यालय के नवनिर्मित भवन के क्रीडास्थल पर हुआ। कार्यक्रम का प्रांरम्भ विद्यालय के निदेशक श्री निलांशु अग्रवाल निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल प्रधानाचार्य श्री रवीन्द्र भट्ट ने समस्त स्टॉफ के हाथ अबीर-गुलाल से होली खेलकर की।

सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने एक इसरे पर अबीर गुलाल लगाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व का आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय की तरफ से उत्सव मनाने के लिए विशेष व्यवस्था की थी। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने नृत्य की किया। विद्यालय के प्रबंधतंत्र तथा प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्या जी ने सभी को होली की शुभकामनाएँ दी। तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली की जश्न मनाने का परामर्श दिया। अंत में सभी के लिए जल-पान की व्यवस्था थी।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!