उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: सोमवार को 11 बजे के करीब थाना उझानी क्षेत्र के धौरेरा गांव में जमीनी विवाद के चलते धौरेरा गांव के खेत पर दो पक्षों में फावड़े, लाठी डंडे व लात घूंसे चलने लगे । जिसमें थाना उझानी क्षेत्र के अमीरगंज गांव के रहने वाले एक पक्ष के 63 वर्षीय शिव सहाय पुत्र राजाराम, 16 वर्षीय अजयपाल पुत्र जोधपाल, 80 वर्षीय महारानी पत्नी नेकसू, 40 वर्षीय जोधपाल पुत्र राजाराम, 20 वर्षीय प्रेमसिंह पुत्र बदन सिंह व थाना उझानी क्षेत्र के धौरेरा गांव के रहने वाले दूसरे पक्ष के 50 वर्षीय रामरहीम पुत्र चंद्रपाल, 55 वर्षीय वेदराम पुत्र जोरावर,22 वर्षीय श्री किशन पुत्र विद्याराम,24 वर्षीय अखिलेश पुत्र वेदराम घायल हो गए। वहीं दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।