उत्तर प्रदेश, बदायूँ/उझानी-: हाईस्कूल के पेपर देकर बाइक पर सवार होकर घर वापस जा रहे छात्रों की बाइक खड़ी बाइक से जा टकराई हादसे में सहसवान क्षेत्र के कोतल नगला के रहने वाले हाईस्कूल के छात्र राजकुमार पुत्र भगवान सिंह, राजीव पुत्र नेकसू व हरिराम थाना उझानी क्षेत्र के कछला में स्थित चौधरी शिव नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज में पढ़ते है। इन छात्रों का बुटला बोर्ड पर आरवीआई इंटर कॉलेज में हाई स्कूल का सेंटर पड़ा है। आज सोमवार को तीनों छात्र परीक्षा देकर बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे। वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के दहेमू यात्री शेड के समीप पहुंचे तभी बाइक सवार छात्र खड़ी बाइक से टकरा गए । जिसमें बाइक चला रहा छात्र राजकुमार व छात्र राजीव घायल हो गए। वहीं बाइक पर पीछे बैठा छात्र हरिराम बाल बाल बच गया। एम्बुलेंस ने घायल दोनों छात्रों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने घायल छात्र राजकुमार की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । वहीं घायल राजीव का प्राथमिक उपचार किया। छात्रों के घायल होने की सूचना मिलने पर चौधरी शिव नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक जेपी यादव मौके पर पहुंचे और छात्रों के हाल चाल जाना।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।