उत्तर प्रदेश, बदायूं-: ज़िले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के लोहड़ा बहेड़ी निवासी 26 वर्षीय अनिल पुत्र मुन्ने लाल, राजीव पुत्र महेंद्र और रामौतार पुत्र वीरेंद्र अर्टिका कार से पटेल चौक की तरफ जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार के आगे चल रहे ट्रक में बेकाबू कार अनियंत्रित होकर घुस गई। जबरदस्त टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस घायलों को राजकीय मेडिकल लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि 12 बजे के आसपास अनिल को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथ मौजूद घायल राजीव और रामौतार का इलाज चल रहा है। जानकारी मिलने पर परिजन रोते बिलखते मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इधर हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।