उत्तर प्रदेश, बदायूं/उसहैत-: उसहैत थाना क्षेत्र के अटैना पुल के मोड़ पर बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई। बस फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज से बारातियों को लेकर बरेली जा रही थी। हादसे में करीब एक दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना में पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें 9 बारातियों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।