Breaking News

बदायूं-: 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान अंतर्गत हुआ कार्यशाला का आयोजन, जनपद की 131 ग्राम पंचायतें होेंगी टी.बी. मुक्त।

कोई भी टी.बी. मरीज जांच से ना रहे वंचित, समय से दवा हो उपलब्ध।

उत्तर प्रदेश, बदायूं। मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से वर्ष 2025 तक भारत को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय सघन टी.बी. अभियान अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। अभियान आगामी 24 मार्च 2025 तक चलेगा। वहीं टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत के लिए 131 ग्राम पंचायतों ने टी.बी मुक्त होने का दावा प्रस्तुत किया है, जिसके सत्यापन उपरांत 24 मार्च को उनको टी.बी. मुक्त घोषित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी टी.बी. मरीज जांच से वंचित न रहे तथा उसे निर्धारित दवा समय से उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह टी.बी. मरीज के संपर्क में रहे तथा वह नियमित रूप से दवाई ले, यह सुनिश्चित करें रोगी बीच में दवाई ना छोड़ें। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए कहा।

जिलाधिकारी ने जनपद के अधिकारियों, ग्राम प्रधानों, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक आदि से टी.बी. मरीजों के पोषण के लिए करीब 600 रुपए प्रति माह आगामी 06 माह तक देने के लिए सहमति पत्र बनाकर उन पर हस्ताक्षर कराने के लिए कहा ताकि कोषागार से उनके वेतन से धनराशि ली जा सके, इसके लिए जिला क्षय रोग अधिकारी को एक बैंक खाता भी खुलवाने के लिए कहा।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 विनेश ने बताया कि जनपद बदायूं की जनसंख्या लगभग 40 लाख है। इनमें से 15 प्रतिशत लगभग 06 लाख लोगों को वल्नरेबल पापुलेशन अंतर्गत फोकस पर लिया जा रहा है। उन्होंने बताया अभी तक 142000 लोगों की मैपिंग, लाइन लिस्टिंग की जा चुकी है। जिन लोगों को फोकस पर लिया जा रहा है उसमें मुख्य रूप से 60 वर्ष की आयु से अधिक, कुपोषित लोग जिनका बीएमआई 18.5 से कम है, धूम्रपान, अल्कोहल का सेवन करने वाले, एचआईवी मरीज तथा ऐसे लोग जो पूर्व में टी.बी. के मरीज रहे हैं और वह लोग जो टी.बी. मरीजों के संपर्क में रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में 6820 टी.बी. के मरीज हैं, जिनको नवंबर 2024 से प्रत्येक माह 1000 रुपए पोषण आदि के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 1802 को विभिन्न संस्थाओं, अधिकारियों आदि द्वारा गोद लिया गया है वहीं 402 निःक्षय मित्र जनपद में हैं। उन्होंने बताया कि अभियान अंतर्गत निक्षय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत हेतु 06 मापदंड निर्धारित किए गए हैं। 20 जनवरी 2025 तक जनपद की 131 ग्राम पंचायतों ने टी.बी. मुक्त होने का दावा प्रस्तुत किया है। जिनके लिए शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर गठित कमेटी द्वारा सत्यापन किया जाएगा तथा आगामी 24 मार्च राष्ट्रीय टी.बी. मुक्त दिवस के दिन उनको टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

 

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!