Breaking News

बलरामपुर-: बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई सनसनीखेज हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश, बलरामपुर-: दिनांक 24.04.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि दीपवा बाग बंधे के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है, इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव के शिनाख्त का प्रयास किया गया तो शव का शिनाख्त शत्रुधन द्विवेदी उम्र 25 वर्ष पुत्र कृष्ण कुमार द्विवेदी नि0 मोहल्ला खलवा कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर के रुप में हुई है। मृतक के शव के निरीक्षण से प्रथम दृष्टया फायर आर्म्स इंजरी आना प्रतीत हो रहा है, मृतक के परिजनो से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि कल शाम को शत्रुघ्न को कुछ लोग बुलाकर ले गये थे,वादी के तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर पर मु0अ0सं0 103/25 धारा- 103(1), 3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के द्वारा थाना को0 नगर अन्तर्गत हुयी हत्या की घटना का अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में ,अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा मय टीम के द्वारा आज दिनांक 27.04.2025 को थाना को0 नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 103/25 धारा- 103(1), 3(5) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त 1. राघवेन्द्र तिवारी उर्फ दद्दू पुत्र शिववंश मणि तिवारी नि0 बलुहा को0 नगर 2. मोहित वर्मा उर्फ काका पुत्र दुखहरन वर्मा नि0 को0 नगर बलरामपुर की प्रकरण की संलिप्तता पाये जाने पर नहरबालागंज से तुलसीपुर रोड को जाने वाले बंधा मार्ग से सुपर स्पलेंडर मोटर साइकिल नं0 UP43 AQ 4490 से भागते समय गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है। अभियोग में 61(2) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है।

पूछताछ का विवरण – अभियुक्त राघवेन्द्र तिवारी उर्फ दद्दू पुत्र शिववंश मणि तिवारी नि0 बलुहा को0 नगर व मोहित वर्मा उर्फ काका पुत्र दुखहरन वर्मा नि0 को0 नगर बलरामपुर द्वारा दौरान पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 22/23.04.2025 की रात अभियुक्त राघवेन्द्र तिवारी की बहन को विवेक द्विवेदी द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के क्रम में मु0अ0स0 100/25 थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया था, बहन को भगा ले जाने की बात से हम दोनों भाइयों राघवेन्द्र उर्फ दद्दू तिवारी व साजन उर्फ रघवंश तिवारी के अंदर बहुत रोष व्याप्त था, इसी गुस्से में विवेक द्विवेदी को खोज रहे थे लेकिन वह नहीं मिला तो उसके चचेरे भाई शत्रुघ्न द्विवेदी को दिपवा बाग मे ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसमें मोहित वर्मा उर्फ काका मौके पर मौजूद था और घटना में संलिप्त रहा है।

Byte- विकास कुमार पुलिस अधीक्षक बलरामपुर

 

रिपोर्ट- गुलाम नबी कुरैशी, बलरामपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/उस्मानपुर-: उस्मानपुर पेट्रोल पंप के निकट बुलेरो ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में धेवती की मौत नाना गंभीर घायल।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उस्मानपुर-: जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव पड़ेरा के रहने वाले गुलाब सिंह पुत्र …

error: Content is protected !!