उत्तर प्रदेश, बलरामपुर/उतरौला-: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय तहसील क्षेत्र के महदेईया बाजार के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार से पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग की है। उनका कहना है कि पाकिस्तान से बदला लेना ही मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
शनिवार की शाम बाजारवासियों ने हमले में जान गंवाने वाले सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए मुख्य चौराहे से कांटा तिराहा तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान लोग भावुक नजर आए, और उनकी आंखों में घटना को लेकर गहरा रोष दिखाई दिया। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का यह सही समय है। प्रदर्शनकारियों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाकर अपने गुस्से का इजहार किया।
कैंडल मार्च में भाजपा नेता रंजीत गुप्ता, प्रधान सद्दाम हुसैन, मोहम्मद फहीम सिद्दीकी, महबूब खान, एडवोकेट आमिर सिद्दीकी, राजन गुप्ता, डॉ. हैदर, डॉ. नफीस, विशाल यादव, डॉ. इलियास, डॉ. मुक्तारूल, राजकुमार सैनी, अतीक अहमद, मोहम्मद अलाउद्दीन, कौटिल्य, डॉ. कलीम, इमरान खान, अली शाह, अहमद रजा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
रिपोर्ट- गुलाम नबी कुरैशी, बलरामपुर।