उत्तर प्रदेश, बिसौली। नगर के व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल ने धूमधाम से अपनी 50 वीं सालगिरह मनाई। उन्होंने अपने नाती पोते परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपनी पत्नी सुमन अग्रवाल से शादी की पुरानी रस्में फिर निभाई। इस स्वर्णिम महोत्सव का आयोजन उनके बेटे बेटियों और नाती पोतों ने किया था। इस अवसर पर नितिन अग्रवाल, अंनत अग्रवाल, नित्या अग्रवाल, रेशू अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, सिंधु अग्रवाल, राजेश मित्तल, हिमांशु अग्रवाल, अंकित जैन, रीमा जैन, अभिषेक अग्रवाल, आयुष, कुनाल, मित्तल, अनय, दिवी, गोरी, सेजल, गौरव मांगलिक, लक्ष्मी रोहित रंजन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आई एम खान, बिसौली।