(उत्तर प्रदेश) बुलंदशहर-:ज़िले के शिकारपुर के पहासू ब्लॉक क्षेत्र के गांव बिकूपुर रामनगर के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर गंभीर आरोप लगाते शिकारपुर तहसील में धरने बैठे और कोटेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर गरीबो के हक पर डाका डाल रहा है राशन डीलर अपनी हटधर्मिता के चलते मृतको एवं गांव की शादी शुदा लड़कियों ने नाम के राशन को डकार रहा है दबंग डीलर राशन बाटने के दौरान ग्रामीणों के साथ अभद्रता व गाली गलौच करता है जिसके चलते दबंग राशन डीलर की कार्यशैली से क्षुब्ध है ग्रामीणों ने इनसे पूर्व भी उक्त डीलर के वीर5 संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी मगर डीलर के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही अमल में नही लायी गयी दर्जनों ग्रामीणों ने राशन डीलर को हटाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाज़ी की गुस्साए ग्रामीणों ने एकजुट होकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर दबंग राशन डीलर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
बाईट-: सोनू (ग्रामीण)
नायाब तहसीलदार को ज्ञापन देते ग्रामीण।
राशन कोटेदार के विरुद्ध धरने पर बैठे ग्रामीण।
रिपोर्ट-:सत्यबीर सिंह बुलन्दशहर।