उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर। ज़िले में महापंचायत करने के लिए पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पंजाब में हो रहे प्रदर्शन और पराली जलाने को लेकर कहा कि पराली न जलाने की टेक्नोलॉजी भारत सरकार को बतानी चाहिए कि बगैर पराली के धान कैसे पैदा हो सरकार को धान पर भी बैन लगा देना चाहिए। पराली का निस्तारण सरकार की जिम्मेदारी है।
सरकार बात नहीं सुनती तो किसान को सड़क पर आना ही एक रास्ता बचता है, वहां से आवाज सरकार तक जल्द पहुँचती है उन्होंने कहाँ एक बड़ी साजिश है वहां की सरकार के पीछे भारत सरकार भी है,जो यह भी चाहती है आंदोलन यहां सबसे ज्यादा हो पंजाब में धान की खरीद भी नहीं हो रही है यह भी एक बड़ा सवाल है। ओमप्रकाश राजभर के सवाल को लेकर राकेश टिकैत बोले उत्तर प्रदेश में जैसे गन्ना समिति का चुनाव हुआ है ऐसे ही सरकार बन जाएगी आने वाले समय में चुनाव बचेगा ही नहीं जैसे कोरिया में पर्चा भरा जाता है और चुनाव हो जाता है भारत में भी ऐसा ही होगा।
बाइट:- राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता।
रिपोर्ट-: सत्यवीर सिंह बुलंदशहर