उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरीखास गांव में शुक्रवार की दोपहर में होली खेलने के बाद गंगा स्नान करने गया युवक 16 वर्सीय प्रशांत यादव गंगा में डूब गया । दोस्तो द्वारा सूचना पर पहुँचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया । जो मौके पर पहुँचकर युवक की तलाश में अग्रिम कार्यवाही में जुट गई । डूबने की सूचना पर परिजनो में हाहाकार मच गया।
महुआरीखास गांव के रहने वाले अनिल यादव का पुत्र प्रशांत यादव चहनियां स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र था । शुक्रवार को परिजनो और ग्रामीणों संग होली खेलकर अपने चार पांच दोस्तो संग महुआरी खास गांव के ही घाट पर गंगा में स्नान करने लगा । अचानक पांव फिसलने पर वह गंगा की गोद मे समाहित हो गया । भागकर दोस्तो ने सूचना ग्रामीणों और परिजनो को दिया । देखते ही देखते घाट पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची बलुआ पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दिया । परिजनों पिता अनिल यादव, माता मालती देवी, पुत्री नगीना, पुत्र आलोक का रोकर बुरा हाल है । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा का कहना है कि हमने एनडीआरएफ टीम को आने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है । त्यौहार का समय है । फिलहाल प्राइवेट गोताखोरों के माध्यम से खोजवाया जा रहा है।
प्रशांत यादव की फाइल फोटो।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।