Breaking News

चहनियां/चंदौली-: सेवई के पुरवा में कलाकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते मुख्य अतिथि प्रमुख अरुण जायसवाल।

महाशिवरात्रि पर्व पर देर शाम तक चला सांस्कृतिक कार्यक्रम।

उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: क्षेत्र के सेवई का पुरवा (महादेवा) में महाशिवरात्रि के अवसर पर अतिप्राचीन वाणेश्वर महादेव मंदिर पर बुधवार को सुबह कांवरियों द्वारा बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी मां भागीरथी गंगा तट से जल लाकर भक्तजनों द्वारा जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व श्रृंगार कर पूजन अर्चन – हवन किया गया । दोपहर में भोजपुरी लोकगीत बिरहा सम्राट विजय लाल यादव गाजीपुर और बिहार की रवीना रंजन के द्वारा भजन,लोकगीत ,वीररस, चैती, फागुन,सांस्कृतिक कार्यक्रम का जोरदार मुकाबला का आयोजन हुआ । आयोजको द्वारा मुख्य अतिथि प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कलाकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया । वहीं मुख्य अतिथि ने कलाकारों को सम्मानित किया । ग्रामीणों ने बेणेश्वर महादेव मंदिर तक इंटरलॉकिंग और गांव में अन्य कार्य कराने के लिए मंच से धन्यबाद ज्ञापित किया । इस दौरान प्रमुख अरुण जायसवाल ने कहा कि हम सभी को आस्था में विश्वास करना चाहिए । सुख, दुख में हमेशा भगवान को याद करना चाहिए। इश्वर हमेशा भक्तों का मदद करते हैं।आज जो भी परिस्थिति चल रही है उसे भगवान भोले नाथ ही पार करेंगे । शाम को गाजे बाजे के साथ शिव वारात की आर्कषक झांकी निकाली गयी । जिसमें विभिन्न देवी देवताओं का लाग विमान आर्कषक लग रहा था।

इस अवसर पर आयोजक- अध्यक्ष प्रकाश यादव,संयोजक आनन्द यादव, अनिल यादव, प्रधान नारद यादव,पूर्व प्रधान उमेश यादव, तुफानी यादव,दिनेश यादव,बाबूलाल यादव, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!