Breaking News

चहनियां/चंदौली-: चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते सीएमओ।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण।

उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को सीएमओ डा. वाई के राय ने निरीक्षण किया । वही लेबर रूम, निरीक्षण हाल और स्टोर रूम बनने के लिए भी स्थलीय निरीक्षण किया ।

चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दोपहर को पहुँचे मुख्य चिकित्साधिकारी डा.वाई के राय ने ओटी, दवा स्टोर,स्टोर रूम,डीपीएमयू,साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया । इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रितेश कुमार को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिया । चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अभी भी कुछ भवनों का अभाव है । जिसमे लेबर रूम,निरीक्षण हाल,स्टोर रूम निर्माण के लिए स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जगह का ठेकेदार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रितेश कुमार ने बताया कि यहां कुछ भवनों का अभाव है जो यहां बनना है । जिसके मुख्य चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण किया है । जो जल्द ही काम लगेगा ।

 

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!