Breaking News

चहनियां/चंदौली-: चहनियां कस्बा में शुक्रवारी बाजार के ऊपर से गुजरता हाईवोल्टेज करेंट।

खतरों के बीच चलता है शुक्रवारी बाजार।

उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: चहनियां कस्बा में खतरों के बीच मे शुक्रवारी बाजार चल रहा है । बाजार के ऊपर से हाई वोल्टेज का करेंट दौड़ रहा है । जो कभी भी खतरा कर सकता है ।

चहनियां कस्बा में बिजलीं उपकेंद्र के सामने हर शुक्रवार को शुक्रवारी बाजार लगता है,जहां क्षेत्र से हजारो लोग खरीदारी करने आते है । इस बाजार के ऊपर से मारूफपुर बिजलीं उपकेंद्र के 33 हजार और 11 हजार का महुअर फीडर और पीटी डब्लू के लिए हाईवोल्टेज का तार गुजर रहा है । यहां बाजार के बीच कुछ मकान भी बना है जो तार मकान में सटने के डर से टाइट कर लग्घा लगाया गया है । शुक्रवारी बाजार में खरीदारी के दौरान हजारो की संख्या में लोग रहते है । जो हमेशा खतरा बना रहता है । यदि कभी चाहे 33 हजार का या फिर 11 हजार का तार टूटने पर कभी भी बड़ी घटना घट सकती है । शुक्रवारी बाजार को यहां से अन्यत्र स्थान पर लगाये जाने से खतरा टल सकता है । इस संदर्भ में जे ई सुभाष यादव का कहना है कि शुक्रवारी बाजार लगाने वालों को हमने चेतावनी दिया है । अपने उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया है ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!