नवोदय विद्यालय में छात्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।
उत्तर प्रदेश, चहनियाँ/चंदौली-: क्षेत्र के बैराठ गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बदलते मौसम को लेकर छात्र-छात्राओं का विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर रितेश कुमार ने बच्चो को खान पान का उचित सलाह दिया । श्रीपीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर द्वारा प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है लेकिन इन दिनों बदलते मौसम को लेकर विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण तेज कर दिया गया है । प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा बच्चो का जांच कर दवा के साथ उचित सलाह भी दिया जा रहा है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर ने सभी छात्रों को बदलते मौसम को लेकर सावधानी बरतने का सलाह देते हुए कहा की अपने खान पान पर विशेष ध्यान दे । मौसम परिवर्तन के साथ ही सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार इत्यादि की समस्या ज्यादा होती है । ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराकर दवा ले । साथ ही गरिष्ठ भोजन न लेकर सादा भोजन के साथ साथ पानी को उबालकर हल्का गर्म पानी पियें।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।