विधायक ने सदन में उठाया बेरोजगारी, भ्रस्टाचार का मुद्दा।
उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने बुधवार को लखनऊ विधान सभा मे राज्यपाल के भ्रस्टाचार, नौजवान, किसानों, बेरोजगारों, सड़क आदि का मुद्दा उठाया।
विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने प्रयागराज में हुए दुर्घटना में मृत आत्माओं के प्रति शोक सम्बेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में किसान,बेरोजगार,नौजवान परेशान है । मंहगाई चरम सीमा पर है । कानून व्यवस्था खराब चल रही है । किसान आत्महत्या कर रहे है । नौजवान बेरोजगार सड़को पर घूम रहे है । कई बार नौकरी के नाम पर पर्चा आउट हो गयी । नौकरी नही मिली । अमीरी गरीबी की खाई बढ़ी है । महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है । बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है । सरकार पीड़ित की मदद करने के बजाय अपराधियो की मदद कर रही है । गरीबो की सुनवाई न तो थानों पर हो रही है और नही जिला मुख्यालय पर हो रही है । बिजलीं बिल के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है ।
यहां जाति पूछकर काम किया जा रहा है । जनपद चन्दौली में नाही सड़को की मरम्मत हुई और नाही गढ्ढे पाटे गये । टेंडर प्रक्रिया में धन उगाही हो रही है । सत्ताधारियों द्वारा दस प्रतिशत लेकर टेंडर बेचा जा रहा है । कहा कि राजस्व विभाग द्वारा घरौनी के नाम पर गरीबो का शोषण किया जा रहा है । सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गरीबो के मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है ।
पड़ाव,मुगलसराय,गोधना मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है । उसमें पड़ाव से सुभाष पार्क तक साढ़े सात किलोमीटर तक 6 लेंन की सड़क बनाई जा रही है और गोधना तक चार लेंन सड़क बनाई जा रही है । जबकिं बीच मे रेलवे है है जहाँ जाम लगती है वहां चौड़ीकरण नही हो रही है । स्थानीय नेताओं द्वारा जनता को बरगलाने का बयान दिया जा रहा है । 27 साल बीतने के बाद भी जिला मुख्यालय का निर्माण ठीक से नही हुआ । एक भी काम ठीक से नही किया जा रहा है । अस्पतालों में दवा नही है ।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।