छः महीनों से पानी टंकी के दो कमरे बनाकर बंद कर दिये हैं काम, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान।
उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली। क्षेत्र के जमालपुर (तिरगावा) गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए बनाई जाने वाली पानी टंकी को आधा अधूरा बनाकर छोड़ देने से ग्रामीण हलकान हैं। लगभग छः महीने पूर्व हर घर नल और हर घर जल पहुंचाने के उद्देश्य से अर्ध निर्मित इस गांव की पानी टंकी अपने पूरे अस्तित्व को पाने के लिए इंतजार कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है जब पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। किन्तु उनकी यह खुशी धीरे धीरे गायब होती गई। आलम यह है कि दो कमरे और बाउंड्री वॉल करके विभाग द्वारा छोड़ दिया गया। आगे के कार्य की पूर्णता के लिए ग्रामीण जल जीवन मिशन के अधिकारियों की राह देख रहे हैं। अब देखना यह है कि ग्रामीणों का यह इंतजार कब खत्म होता है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।