Breaking News

चहनियां/चंदौली-: पिकअप पर लदे सरिया की चपेट में आने से महिला की मौत, तीन अन्य घायल।

उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां जगरनाथपुर में दुकान पर पिकअप लदे सरिया उतारने गयी पिकअप का डाला टूटने से पलटी सरिया में दबने से 40 वर्सीय सोनी धरकार की तत्काल मौत हो गयी । वह वही नाला पर बैठकर बर्तन माज रही थी । वही पास में बैठे तीन और धरकारों की दबने से बुरी तरह घायल हो गए । घटना पर पहुची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा । वही अन्य घायलों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उनका इलाज चल रहा है । घटना से परिजनो में हाहाकार मच गया ।

चहनियां जगरनाथपुर के रहने बाबूलाल धरकार की बहन सोनी देवी अपने भाई के घर रहकर विगत एक माह से दवा करा रही थी । इनका पति और बच्चे भी यही थे । मृतका की शादी मऊ जनपद के गाढ़ा गांव में हुई है । दोपहर करीब 11 बजे सोनी देवी मुख्य मार्ग पर बैठकर बर्तन माज रही थी । उसी दौरान वही बगल में उमेश गुप्ता के हार्डवेयर की दुकान पर सरिया उतारने के पिकअप खड़ा किया जो पिकअप का डाला टूटने और पलटने से सरिया में दबकर सोनी देवी की मौत हो गयी । वही पास में कुछ दूरी पर 28 वर्सीय पिंटू धरकार,25 वर्सीय पूजा धरकार और 35 वर्सीय उर्मिला घायल हो गयी । सरिया में दबने से हाहाकार मच गया । आसपास के लोग दौड़कर पिकअप को उठाने का प्रयास करने लगे । घटना की सूचना पर पहुँचे बलुआ इंस्पेक्टर पहुचकर शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ.आशीष मिश्रा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पिकअप चालक और खलासी की लापरवाही से मौत हुई है । इनकी खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही किया जा रहा है । वही मौत से मृतका के पति सन्तोष,पुत्र विशाल,भाई बाबूलाल और अन्य परिजनो का रोकर बुरा हाल है ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!