उत्तर प्रदेश, चकिया, चंदौली। खेल विभाग तथा उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता वाराणसी में 17 फरवरी से 19 फरवरी तक चल रहे प्रतियोगिता में मुबारकपुर की पहलवान रोली ने 59 किलो भार वर्ग में जीता ब्राज मेडल। रोली पुत्री बलवंत यादव उत्तर प्रदेश पुलिस निवासी मुबारकपुर चकिया चंदौली की है जो पहली बार में ही प्रदेशीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए रोली ने पदक हासिल किया।
रोली वाराणसी में खेलो इंडिया कुश्ती कोच गोरखनाथ यादव की देख रेख में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सिगरा में अभ्यास करती है। रोली के मेडल जीतते ही गांव क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगो ने रोली एवं उनके पिता बलवंत यादव को खूब दे रहे बधाई। बलवंत यादव ने कहा कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं , हर क्षेत्र में मौका मिलना चाहिए जिससे उनके अन्दर की प्रतिभा दिख सके । आगे कहा कि मुझे विश्वास है मेरी बेटी एक दिन देश के लिए मेडल जरूर लाएगी। क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों ने दी खूब बधाई।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।