उत्तर प्रदेश, चकिया/चंदौली। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो के कार्यक्रम प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह और डॉ कलावती के संयोक्तव में तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन मुहम्मदाबाद के मलिन बस्तियों में मतदाता जागरूकता पर केंद्रित किया गया। महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापक गण एवं स्वयं सेवक और सेविका द्वारा लोकतंत्र को मजबूत प्रदान करने के लिए आम जनमानस में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को प्रेरित करने के लिए मलिन बस्ती शेरपुर से मुहम्मदाबाद तक रैली निकाला गया। इस रैली में स्वयं सेवकों द्वारा पोस्टर और स्लोगन जैसे क्रियाविधि द्वारा लोगो को जागरूक किया गया।
उक्त क्रियाविधि को संचालित करने के उपरांत बौद्धिक संगोष्ठी के संचालन में अर्थ शास्त्र के सहायक प्रोफेसर डॉ शमशेर बहादुर द्वारा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा प्रदान किया किया। अपने वक्तव्य में कहा कि मतदाता के स्वतंत्र और निष्पक्ष सोच खूबसूरत लोकतंत्र का परिचायक होता है। इस कार्य को प्रोत्साहित करने वाले स्वयं सेवकों को स्वयं अनुशासित, सहयोग की भावना और सेवा भाव से युक्त होना बहुत जरूरी है।
इस कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सरवन कुमार यादव, श्री रमाकांत गौड़, श्री संतोष कुमार,डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, श्री पवन कुमार सिंह डॉ अमिता सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव, श्री विश्व प्रकाश शुक्ल और डॉ रोहित कुमार सहित समरजीत राकेश , श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, श्री सुरेन्द्र प्रसाद, श्री श्याम जन्म सोनकर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।