Breaking News

चन्दौली-: एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली इलिया। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह और डॉ कलावती के कुशल आयोजन में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय परिसर के अंतर्गत किया गया। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयं सेवक और सेविका द्वारा परिसर की साफ सफाई और कूड़ा उठाने का कार्य सम्पन्न कराया गया एवं इसके प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया।

बौद्धिक संगोष्ठी के आयोजन में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सरवन कुमार यादव द्वारा अपने उद्धबोधन के माध्यम से प्रतिभागी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वच्छता के भाव को आत्मसात कर सकारात्मक व्यक्तित्व का विकास किया जाता है, जिससे राष्ट्र और समाज को प्रत्यक्ष लाभ होता है। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता ही सेवा के भाव के तहत स्वच्छता को जीवन शैली का अंग माना है। अतः हम सभी को स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता और जनसहभागिता को बढ़ावा देते रहना चाहिए।

राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर श्री पवन कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल भाव एवम् उद्देश्य को लेकर स्वयं सेवक सदस्यों से विस्तार पूर्वक संवाद किया और कहा कि आप सभी को अनुशासन और निःस्वार्थ सेवा भाव युक्त सदैव टीम कार्य को प्रोत्साहित करना चाहिए। इस बौद्धिक गोष्ठी के उपरांत जलापन संबंधित कार्य सम्पन्न किया गया।

इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री रमाकांत गौड़, डॉ संतोष कुमार, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, ,डॉ अमिता सिंह, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ शमशेर बहादुर, श्री विश्व प्रकाश शुक्ल एवम् रोहित कुमार सहित समरजीत राकेश, देवेन्द्र बहादुर सिंह आदि अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!