Breaking News

चन्दौली-: मामूली विवाद में तलवार से हमला कर एक युवक को किया घायल।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली पीडीडीयू नगर। अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव में दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिए जाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोटिल का मेडिकल मुआयना कराकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव स्थित दलित बस्ती में एक रविदास मंदिर है जहां टीन शेड व फर्श का निर्माण कराया गया है। जिसमे बैठकर लोग पंचायत या अन्य बैठक किया करते हैं। आरोप है कि मंदिर के ठीक बगल में रहने वाले मुरलीधर तिवारी के घर से निकला बांस टीन शेड को नुकसान पहुंचा रहा था वही। मुरलीधर तिवारी द्वारा जानबूझकर गंदा पानी बहाया जा रहा था जो लोगों के बैठने के लिए बनाए गए फर्श पर बह रहा था। जिसको लेकर दलित बस्ती के लोगों ने कई बार उनसे अनुनय विनय किया कि ऐसा ना करें।

इसी क्रम में ग्राम प्रधान संतोष व गांव के ही गुड्डू तिवारी, महेश तिवारी आदि को बुलाकर दलित बस्ती के लोग और आरोपी मुरलीधर तिवारी के बीच पंचायत चल रही थी अचानक वह आक्रोशित हो गये और दलित बस्ती के लोगों को जाति सूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अचानक दौड़ते हुए घर में गए और तलवार निकाल लाये। जिससे राकेश कुमार नामक एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हमले में राकेश सिर में गहरा घाव हो गया लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह उसे छुड़ाया तत्पश्चात उसने जाकर अलीनगर थाने में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

इस बाबत हमले में घायल राकेश ने बताया कि मैंने सर पर पगड़ी बांध रखा था नहीं तो आज मेरी जान चली गई होती। वहीं इस बाबत सीओ पीडीडीयू आशुतोष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोटिल का मेडिकल कराया जा रहा है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!