उत्तर प्रदेश, चन्दौली/अलीनगर-: स्थानीय थानाक्षेत्र अंतर्गत बगही के पाल बस्ती के समीप गुरुवार की रात्रि 10 बजे के करीब अपनी पत्नी का दवा लेकर आ रहे पोखरे में डूबे बगही गांव निवासी 43 वर्षीय रामदरश का शव शनिवार प्रातः लगभग 32 घण्टे बाद कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। रेस्क्यू के दौरान आज प्रातः मौके पर पीडीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार तथा अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा मौजूद रहे। इस एसडीएम ने शासन द्वारा उचित मुआवजा दिलवाये जाने का आश्वासन परिजनों को दिया है।
बताते चलें कि त बगही गांव निवासी 43 वर्षीय रामदरश गुरुवार की देर रात्रि दुलहीपुर से अपनी पत्नी बिन्ध्याचली देवी का दवा लेकर वापस लौट रहे थे। मार्ग में अंधेरा होने के कारण दिखाई नहीं पड़ रहा था जिसकी वजह से पाल बस्ती के समीप तालाब में गिर गये। उक्त क्षेत्र के लड़कों ने उन्हें पानी मे गिरते हुए देखा भी था और उन्हें बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन पानी गहरा होने व तालाब में जलकुंभी होने के कारण वह अंदर डूब गये।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को देकर रात्रि से ही काटा व बांस के माध्यम जलकुंभी को हटाकर उनके शव की तलाश की जा रही थी। पूरी रात शव नहीं मिली तब शुक्रवार प्रातःकाल से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव की तालाश में जुटी हुई थी । आज शनिवार को शव बरामद कर लिया गया क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और अग्रिम कार्यवाही जारी है वहीं पीडीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार बताया कि काफी प्रयास के बाद शव बरामद किया गया है और परिवार को प्रशासन स्तर पर नियमानुसार लाभ दिलाया जाएगा।
मृतक का फाइल फोटो।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया, चन्दौली।