उत्तर प्रदेश, चन्दौली/अलीनगर-: अलीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ई-रिक्शा की चोरी का मामला 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई चार बैटरी बरामद की हैं।
आईजी वाराणसी मोहित गुप्ता और एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में यह कार्रवाई की गई। अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली। इस पर टीम ने आलमपुर नहर के पास से दो आरोपियों को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों में कैफ खान और रोशन चौहान शामिल हैं। दोनों परशुरामपुर गांव के रहने वाले हैं और 19 वर्ष के हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई ई-रिक्शा की चार बैटरी बरामद कीं। शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर बरामद माल की पहचान कराई गई। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।