बिहार में बेचने के लिए यूपी से शराब की बड़ी खेप पकड़ी।
उत्तर प्रदेश, चन्दौली/अलीनगर-: थाना क्षेत्र पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अलीनगर थाना क्षेत्र में एक गोदाम से 25 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई है।
पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 19 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें पुरुष और महिलाएं शामिल हैं। तीन नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। कुल 1,826 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।
एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया और आईजी वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे के आदेश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत छापेमारी हुई।
अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर परशुरामपुर सिकटिया स्थित शराब ठेका के पास बने कटरे में छापा मारा। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपियों को घेरकर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वे बिहार में शराबबंदी का फायदा उठा रहे थे। यूपी से सस्ती शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। इससे होने वाली कमाई से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
पुलिस ने मकान मालिक और जिस दुकान से अवैध शराब खरीदी गई, उनके खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।