Breaking News

चन्दौली बबुरी-: संत गाडगे महाराज जी का बड़े धूम धाम से मनाया गया 149वां जन्मदिव।       

उत्तर प्रदेश, चन्दौली बबुरी-: थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उत्तरोवत में रविवार को बाबा चमरू की जन्मस्थली ग्राम सभा उत्तरोवत में राम कृत कनौजिया के आवास पर संत गाडगे महाराज जी का 149 वां जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राम अवध मास्टर साहब व संचालन डॉक्टर सुजीत कनौजिया ने की, संचालन कर रहे सुजीत कनौजिया ने कहा कि संत गाडगे महाराज जी ने अपने जीवन में कुछ भी सांसारिक चीज़ें नहीं इकट्ठी कीं. उन्होंने भीख मांगकर महाराष्ट्र में कई अस्पताल, गौशालाएं, विद्यालय, धर्मशालाएं, और छात्रावास बनवाए. उनकी पुण्यतिथि को संत गाडगे बाबा निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

महाराष्ट्र सरकार ने उनके नाम पर ‘संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान’ की शुरुआत की है. अमरावती विश्वविद्यालय का नाम भी उन्हीं के नाम पर रखा गया है,संत गाडगे महाराज का पूरा नाम “देबूजी जिंगराजी जनोरकर” था। गाडगे महाराज वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले समाज सुधारक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन दलितों और दलितों की सेवा में लगा दिया। इस अवसर पर राम शास्त्री,रामभरोस कनौजिया, राजू कनौजिया, सुरेश कनौजिया ,बृजेश ,गुड्डू, दिनेश, राजेश, त्रि, सुरेश ,चौथी इत्यादिलों को उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!